December 19, 2024

जन अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा जागरूकता अभियान

26 सितंबर /  ।जन अधिकार मोर्चा के द्वारा अनुकूल देव वार्ड में “मतदाता के साथ चिंतन” नामक अभियान चलाया गया    जिसके अंतर्गत आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया और उनसे विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। मतदाताओं ने अपनी अपनी समस्याओं के बारे में बताया। मतदाताओं के मन में जनप्रतिनिधियों को लेकर भारी गुस्सा है और उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि वोट लेने तो आते हैं लेकिन उसके बाद यहां कोई भी नहीं आता।ऐसे में उन्हें नोटा में वोट डालने की अपील की गई, और कहा गया कि मतदान अवश्य करें। 

वार्ड के लोगों की समस्याओं में प्रमुख रूप से सड़क, पानी, आवास, राशन कार्ड यह मुख्य समस्याएं हैं। जन अधिकार मोर्चा की टीम में मतदाता के साथ चिंतन अभियान में प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें कर्मवीर सिंह जादौन, देवकी तिवारी,आरती सिंह, रवि तिवारी,कमला साहू, किरण देवांगन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *