October 12, 2024

निष्पक्ष समाचार विचार -पाक्षिक, जगदलपुर

निष्पक्ष समाचार विचार -पाक्षिक, जगदलपुर
सक्षम साक्षी बस्तर जिले से प्रकाशित साप्ताहित समाचार पत्र है जो बस्तर में 1990 से प्रकाशित हो रहा है। यह भारत सरकार द्वारा पंजीकृत साप्ताहिक समाचार पत्र है जिसका आरएनआई नम्बर 62028-95 है जिसके प्रधान संपादक रवि दुबे है। अपने प्रकाशन वर्ष से ही सक्षम साक्षी ने संभाग की प्रमुख घटनाओं की तरफ पाठकों और सुधि जनों का ध्यानाकर्षण किया है।
एक निवेदन
अपने आसपास या संभाग में फैली किसी भी प्रकार के भ्रष्टचार या प्रकाशन योग्य समाचार आप देखें तो कृपया हमें अपने व्हाट्स एप पर जरूर फोटो के साथ संदेश भेंजे । इसकी सत्यता की जांच करने के बाद हम अवश्य अपने समाचार पत्र/पोर्टल मेें स्थान देंगें।
अगर आप इस पोर्टल में कोई सुधार या संशोधन चाहते हैं तो हमें नीचे लिखे नम्बरों पर संपर्क करें अथवा हमें ईमेल भेजें ।
हमारा व्हाट्सएप नम्बर है
7987921085 और
9424281645